जतारा: बिलगाएँ: तालाब में डूबने से 28 वर्षीय युवक की हुई मौत, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
दिगौड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिलगाएँ के तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और तालाब पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर दिगौड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी।