बिंदकी: बिंदकी कस्बे के समीप महरहा रोड बाईपास के निकट से धान काट रहे मजदूर की बाइक चोरी, पुलिस को दी गई सूचना
फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी कस्बे के समीप महरहा रोड बाईपास के निकट अपनी बाइक खड़ी करके मजदूर विपिन कुमार पुत्र महेश निवासी ग्राम कोरसम थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर खेत में धान काट रहा था। तभी आगया चोर बाइक चोरी कर ले गया। बाइक स्वामी विपिन कुमार ने बुधवार की सुबह लगभग 9:30 बजे कोतवाली बिंदकी पहुंचकर पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।