खरखौदा: थाना कलां गांव को फिर मिलेगी 22-24 घंटे बिजली, कोर्ट ने ग्रामीणों के हक में सुनाया बड़ा फैसला
खरखौदा कोर्ट ने लंबे समय से चल रहे बिजली विवाद में थाना कलां गांव के पक्ष में अहम फैसला सुनाते हुए आदेश दिया है कि गांव को अब पुनः वर्ष 2018 से पहले की तरह 22 से 24 घंटे शहरों की तर्ज़ पर बिजली आपूर्ति दी जाए। जज विक्रांत द्वारा सुनाए गए इस निर्णय के बाद गांव में खुशी का माहौल है। मामला वर्ष 2017-18 का है, जब तत्कालीन सरपंच बलराम दहिया ने एक बिजली कर्मी को