बरकट्ठा: आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए डीबीएफ कलहाबाद में प्री बैच का शुभारंभ
बरकट्ठा : ड्रीम बूस्टर फाउंडेशन कल्हाबाद के तत्वावधान में छात्रों को परीक्षा तैयारी को लेकर प्री बैच का शुभारंभ बुधवार दोपहर 2:00 बजे किया गया। प्री बैच 30 बच्चों के साथ शुरू हुआ। डीबीएफ छह का शुभारंभ 30 छात्रों के प्री बैच संस्थापक केदार प्रसाद, शिक्षक सुरेश प्रसाद के उपस्थिति में किया गया।