डेरापुर: मंगलपुर थाना क्षेत्र में भंडारे में गई नाबालिग को भगाने का आरोप, पीड़ित की तहरीर पर तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
मंगलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी नाबालिग भतीजी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप गांव के ही युवक पर लगाया है। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार शनिवार की शाम करीब 7 बजे नाबालिग गांव में चल रहे भंडारे में गई थी। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।खोजबीन के दौरान जानकारी मिली कि गांव का ही नितिन बाथम उसे भगा ले गया।