बहराइच: दरगाह शरीफ सहित ज़िले में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत पुलिस ने बहू-बेटी सम्मेलन व जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया
दरगाह शरीफ सहित जिले के अलग-अलग स्थान पर रविवार को मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत जनपद में बहू बेटी सम्मेलन व जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर, महिलाओं एवं बालिकाओं को बहराइच पुलिस की ओर से सशक्त करते हुए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देखते हुए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी गई।