अनगड़ा: जोन्हा के महुवाढीपा में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, विधायक भी हुए शामिल
Angara, Ranchi | Oct 20, 2025 अनगड़ा प्रखंड अंतर्गत जोन्हा के महुवाढीपा में आज सोमवार को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । इस प्रार्थना सभा में मुख्य अतिथि के रूप में सिल्ली विधायक अमित महतो शामिल हुए । इस दौरान विधायक का लोगों ने पारंपरिक रीति रिवाज से स्वागत किया । मौके पर काफी संख्या में लोग शामिल थे ।