रक्सौल: रक्सौल शहर के आश्रम रोड पर सीए कमल मस्कारा के आवास व कार्यालय पर आर्थिक अपराध इकाई ने की छापेमारी
आर्थिक अपराध इकाई की टीम के द्वारा रक्सौल के आश्रम रोड स्थित सीए कमल मस्कारा के कार्यालय व आवास पर छापामारी की गई। पटना के बेउर जेल में जेल अधीक्षक के पद पर तैनात अधीक्षक विद्यु कुमार के यहां हुई छापेमारी के साथ ही का कमल मस्कारा के छापेमारी हुई है। कमल मस्कारा जेल अधीक्षक के वित्तीय मामले संबंधित फाइल की देखभाल करते हैं।