मुरहू: मुरहू पुलिस ने अभियुक्त के घर पर इश्तेहार चिपकाया
Murhu, Khunti | Nov 27, 2025 मुरहू पुलिस द्वारा गुरुवार को बमनी गांव में प्रफुल्ल उर्फ़ हाबिल मुंडा के घर इश्तेहार चिपकाया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि हाबिल तोरपा थाना में नामजद फरार अभियुक्त हैं. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया गया.