नोहर लोक अदालत की भावना से सड़क दुर्घटना के प्रतिकर स्वरूप 45 लाख रूपए का पंचाट पारित मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरणनोहर की न्यायाधीश श्रीमती कुमकुम आर.एच.जे.एस.ने सड़क दुर्घटना के एक क्लेम आवेदन में मृतक जयवीर की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में प्रतिकर के रूप में उसके परिजनों माता पत्नी व मृतक की नाबालिग पुत्री राव्या को 45 लाख का क्लेम पारित किया