बाराद्वार से घर के बाहर खड़ी बाइक हुई चोरी, जुर्म दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
Sakti, Sakti | Oct 16, 2025 दरअसल, केसला गांव के तेजस्वी केंवट ने बताया कि वह बाराद्वार के एक मेडिकल शॉप में काम करता है। जहां मेडिकल संचालक के घर के बाइक को खड़ी करके अपने घर चले गया था। बाद में वापस आकर देखने पर उसकी बाइक वहां पर नहीं थी किसी अज्ञात चोरों ने बाइक की चोरी कर ली है। इधर, पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है और पतासाजी करने में जुटी हुई है।