प्रेरणा संकुल संघ चकहुसैनी के तत्वावधान में नई चेतना अभियान अंतर्गत चकहुसैनी, खुटिया, पूर्वी ठाठा और पश्चिमी ठाठा पंचायत में जीविका दीदी एवं बालिका द्वारा महिला सशक्तिकरण पर आधारित परिचर्चा का आयोजन बुधवार 3:00 बजे किया गया। इस दौरान संगोष्ठी, निबंध, खेल आदि प्रतियोगिता में सफल महिला एवं बालिका को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सम्मान सह पुरस्कार वितरण समार