मानपुर: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा क्षेत्र के कूदरा कैप में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन
Manpur, Umaria | Jan 12, 2026 बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र पनपथा(कोर)अंतर्गत कूदरा कैप मे अनूभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहां विद्यालय के छात्र छात्राओ को पक्षी दर्शन कराया गया तथा पेड़ पक्षी एवं वन्यप्राणियो की पहचान और उनकी महत्वता के संबंध मे जानकारी दी गई।इस दौरान मौजूद सभी लोगो को वन एवं वन्यप्राणियो एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।