मड़ावरा: मदनपुर में दीपावली के मद्देनज़र मध्यप्रदेश वार्डर पर वन कर्मियों ने किया विशेष पैदल गश्त
तहसील मड़ावरा के मदनपुर गाँव के पास मध्यप्रदेश वार्डर पर रविवार की शाम करीब 7 बजे दीपावली के मद्देनजर वन कर्मियों ने विशेष पैदल गस्त किया एवं वन मार्गो से निकलने बाले राहगीरों की खाना तराशी ली। यह विशेष गस्त उल्लुओं के संरक्षण को लेकर चलाया गया।