गन्नौर: सनपेड़ा मोड़ से क्राइम यूनिट गन्नौर पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक आरोपी को पकड़ा
Ganaur, Sonipat | Oct 14, 2025 क्राइम यूनिट गन्नौर पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी ऋतिक उर्फ कातिया पुत्र संतलाल निवासी गांव बेगा, जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी पानीपत–दिल्ली जीटी रोड सर्विस रोड पर सनपेडा मोड़ के पास अवैध हथियार के साथ किसी वारदात की फिराक में है। मौके पर पहुंची टीम ने उसे काबू कर तलाशी ली, जिसमें उसकी पजामी से .32 बोर