घुमारवीं: संस्कार सोसायटी घुमारवीं द्वारा 11 अक्टूबर को छठे संस्कार छात्र सहयोग निधि वितरण कार्यक्रम का आयोजन
संस्कार सोसायटी घुमारवीं द्वारा 11 अक्टूबर को छठे संस्कार छात्र सहयोग निधि वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन घुमारवीं के प्राञ्चल पैलेस में सुबह 10:30 बजे आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुए संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्मानी ने जानकारी दी।