परसिया: परासिया अस्पताल में नसबंदी शिविर, 58 ऑपरेशन हुए, बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं, ठंड के कारण लगा दूसरा शिविर
परासिया के सिविल अस्पताल में नसबंदी के आपरेशन के लिए शनिवार को नसबंदी शिविर लगाया गया। शाम पांच बजे से अस्पताल में नसबंदी के आपरेशन शुरू किए गए। 58 महिलाओं ने आपरेशन के लिए पंजीयन कराया। इससे पहले बुधवार को 34 आपरेशन किए गए थे। ठंड के कारण सप्ताह में दूसरी बार शिविर लगाया गया ताकि महिलाए परेशान न हो सके।अस्पताल के नए भवन मंे लगातार कैंप लगाए जा रहे है।