एसीबी की टीम की छापेमारी के बाद समाहरणालय में अफरा तफरी का दिखा माहौल। संवेदकों ने लगाई भारत माता की जय के नारे। गुरुवार दिन के 12:00 जब एसीबी की टीम शिक्षा विभाग परिसर में क्लर्क को रंगे हाथ रिश्वत लेते पड़ रही थी उस समय समाहरणालय परिसर में काफी संख्या में संवेदक मौजूद थे। वही संवेदक भारत माता की जय का नारा लगा रहे थे।