जगदलपुर: मणिपुर हमले में शहीद जवान को गृहग्राम में नम आंखों से दी गई विदाई, मंत्री केदार कश्यप सहित उच्च अधिकारी रहे शामिल
बीते तीन दिनों पहले मणिपुर में असम राइफल के जवानों पर उग्रवादियों द्वारा किए गए हमले में बस्तर के जवान रंजीत कश्यप भी शहीद हो गए थे । मणिपुर में हुई इस घटना के तीन दिनों बाद शहीद जवान रंजीत कश्यप के पार्थिव शरीर को सेना के हेलीकॉप्टर के द्वारा आज सोमवार को सुबह 10 बजे जगदलपुर के निकट शहीद के गृह ग्राम बालेंगा लाया गया।