बलियापुर: बलियापुर-संघर्ष मोर्चा ने पेंशन राशि बढ़ाने की मांग के साथ किया धरना प्रदर्शन
बलियापुर के स्व विनोद बिहारी महतो के समाधि स्थल पर झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बलियापुर ने अपने पेंशन राशि की बढ़ोतरी की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया धरनार्थी झारखंड आंदोलनकारियों को दी जारी पेंशन की राशि की बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। धरनार्थियों में जगत महतो, सकुर खान, ईश्वर मरांडी, जीतू साव, शिबू महतो, लालमोहन महतो, अरुण सेन आदि थे.