तोरपा: संत जोसेफ महाविद्यालय, तोरपा में 78वां एनसीसी दिवस मनाया गया
Torpa, Khunti | Nov 29, 2025 संत जोसेफ महाविद्यालय तोरपा में मना 78 वां एनसीसी दिवस। मौके पर एनसीसी से जुड़े 69 एनसीसी छात्र-छात्राएं सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य गाब्रियल सूरीन ने एनसीसी के सदस्यों को संबोधित किया और कहा कि जीवन में एकता और अनुशासन विद्यार्थियों को सफलता की नई ऊंचाई तक पहुंचती है।