अलीपुर: दिल्ली के अलीपुर NH-44 पर हुआ भीषण सड़क हादसा
अलीपुर: दिल्ली के अलीपुर इलाके के बकौली स्टैंड के ठीक आगे NH 44 पर हुआ हादसा। एक टेंपो चालक ने चार टेंपो को मारी टक्कर। इसके बाद 5 से 6 मोटरसाइकिलो को भी टक्कर लगी। जिसके कारण NH 44 पर लगा काफी लंबा जाम लग गया।