हिसार: बिश्नोई महासभा के प्रधान देवेंद्र बूड़िया को मिली जमानत, हिसार कोर्ट का फैसला
Hisar, Hissar | Oct 3, 2025 राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने हिसार कोर्ट में जमानत मिल गई है। कल सुबह देवेंद्र बूड़िया जेल से बाहर आएंगे। हिसार की फास्ट ट्रैक कोर्ट में बूड़िया पर रेप मामले में ट्रायल चल रहा है। इस मामले में देवेंद्र बूड़िया आरोपी है और वह हिसार की जेल में बंद है।