मुरादाबाद: सांसद चन्द्र शेखर रावण का बयान, बरेली में निर्दोष लोगों पर अन्याय हुआ, बच्चों पर लाठीचार्ज किया गया
आजाद समाज पार्टी के अध्य्क्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर रावण ने बरेली घटना पर बोलते हुए कहा कि वहाँ तो शन्ति से प्रोटेस्ट करने लोग पहुँचे थे पुलिस चाहती तो उन्हें समझा सकती थी,बात सुन सकती थी उन पर सीधा लाठीचार्ज कर दिया गया छोटे-छोटे बच्चों को पीटा गया निर्दोष लोगों को जैल भेज दिया गया 2 हजार लोगो पर मुकदमा हुआ है।सरकार धर्म के आधार पर कार्यवाही कर रही है।