दलौदा: गौतम नगर रोड से सट्टा अंक लिखते हुए एक आरोपी ₹450 के साथ गिरफ्तार
मंदसौर जिले की दलोदा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गौतम नगर रोड से आरोपी राधाकृष्ण पिता भेरुलाल को संट्टा अंक लिखकर अवैध लाभ कमाते हुए 450 रुपए के साथ पकड़ा, जिलेभर में SP के निर्देश पर अवैध रूप से सट्टा अंक लिखकर अवैध लाभ कमाने वाले एवं ताश पत्ते एवं जुआ खेलने वालों पर कार्रवाई की जा रही है,