इंदौरा: शुगर मिल मुकेरियां में 1 दिसंबर से शुरू होगी गन्ने की खरीद, इंदोरा व फतेहपुर के गन्ना उत्पादक पहुंचाएंगे गन्ना
Indora, Kangra | Nov 30, 2025 शुगर मिल मुकेरिया में पहली दिसंवर से गन्ने की खरीद शुरू हो जाएगी. इसी बिषय पर रविवार शाम पांच बजे जानकारी देते हुए मिल के एक अधिकारी ने बताया पहली दिसंवर को पूजा पाठ करने उपरांत गन्ने की खरीद शुरू कर दी जाएगी. बताया उक्त मिल में उपमंडल इंदोरा व फतेहपुर के गन्ना उत्पादक अपना गन्ना बेचने पहुंचते हैं.