ओट: द्रंग के पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने स्नोर क्षेत्र का दौरा किया, प्रभावितों से की मुलाकात
Aut, Mandi | Sep 15, 2025 द्रंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत इलाक़ा स्नोर के जला ,खीनी, धारा में आपदा प्रभावित परिवारों से द्रंग के पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं। आपको बता दें कि इस बरसात में द्रंग विधानसभा क्षेत्र में बहुत नुकसान गया है जिसकी भरपाई कभी नही हो सकती। बरसात के कारण लोगों के घर फट गए और जमीन बह गई जिस कारण लोगों का काफी नुकसान हुआ है।