कुक्षी: ग्राम निंबोल में कुएं में डूबे 18 वर्षीय युवक की मौत, जांच में जुटी कुक्षी पुलिस
Kukshi, Dhar | Nov 1, 2025 कुक्षी क्षेत्र के ग्राम निंबोल में अंशु पिता सुनील उम्र 18 वर्ष निवासी निंबोल में अपने दोस्तों के साथ खेत में मजदुरी कर लौट रहा था इसी दौरान म्रतक युवक को पानी की प्यास लगी जिस पर खेत के बिना मुंडेर के कुएं में पांव फिसलने से मौत हो गई घटना को लेकर आज शनिवार को दोपहर 2 बजे कुक्षी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना को लेकर म्रतक युवक का पीएम कराया गया है