बारा: जसरा में लकड़ी लदी पिकअप को वन विभाग ने जब्त किया, कार्रवाई की गई और सीज किया गया
Bara, Allahabad | Sep 29, 2025 लालापुरथाना क्षेत्र से काटकर लाई जा रही लकड़ी से लदी पिकअप को आज सोमवार दोपहर समय लगभग 03:20 केआसपास वन विभागअधिकारी अजय कुमार ने जसरा में पकड़ी और लकड़ी लदी पिकअप को सीज कर दिया गया।और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई। बताया जा रहा है कि यहअवैध कारोबार लंबे समय से सक्रिय है फिलहाल वन विभाग केअधिकारियों ने हरेपेड़ों की कटाई करने वालों पर कार्रवाई की जा रहीं है।