मीनापुर: मीनापुर में प्रशांत किशोर का रोड शो, बोले- “शिक्षा और रोजगार के लिए करें मतदान”
मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड में शुक्रवार दोपहर दो बजे जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने भव्य रोड शो किया। उनका काफिला बोचहां विधानसभा क्षेत्र के मेडिकल फ्लाईओवर से शुरू होकर झपहा,गंज बाजार,हरपुर चौक होते कांटी की ओर निकला।इस दौरान स्थानीय प्रत्याशी तेज नारायण सहनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं,ढोल-नगाड़ो और पुष्पवर्षा से उनका स्वागत किया।