मेरठ के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को अमानवीयता की हदें पार हो गईं। खरखौदा निवासी कैलाश अपने 26 वर्षीय बेटे प्रिंस को लेकर पहुंचे थे, जिसके गले में फूडट्यूब लगी है। गंभीर हालत के बावजूद अस्पताल प्रशासन ने मरीज को भर्ती करने से इनकार कर दिया। परिजनों को पांच दिन बाद जांच के साथ भर्ती करने की बात कहकर लौटा दिया गया।