उनियारा: सोहन सिंह नरूका ने उनियारा उपखंड अधिकारी का कार्यभार संभाला
Uniara, Tonk | Oct 13, 2025 उनियारा में नवनियुक्त उपखंड अधिकारी सोहन सिंह नरूका ने सोमवार को करीब 3 बजे कार्यभार ग्रहण कर लिया। सोहन सिंह नरूका (आर.ए.एस.) विषेषाधिकारी (भूमि), नगर विकास न्यास, अलवर से उपखण्ड अधिकारी उनियारा के पद पर स्थानान्तरण होने के बाद उपखण्ड अधिकारी उनियारा का समस्त कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है।