कटकमदाग: हजारीबाग में गोलीकांड, दूधवाले उमेश प्रजापति पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक
कटकमदाग थाना क्षेत्र में हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात अपराधियों ने उमेश प्रजापति पर दो राउंड फायरिंग की। दूध बांटकर लौट रहे उमेश गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन बताते हैं कि हमला जमीनी विवाद को लेकर हो सकता है। आनन-फानन में उन्हें आरोग्यम अस्पताल लाया गया। पुलिस जांच में जुटी है और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई है।