बारा: एसीपी बारा कुंजलता ने अमिलिया तरहार मसूरिया देवी धाम में चल रहे मेले का किया निरीक्षण
लालापुर थाना क्षेत्र के अमिलिया तरहार गांव मसूरियन देवी धाम में चल रहे मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का आज शनिवार दोपहर समय लगभग 02:00 के आसपास जायजा लेने पहुंची एसीपी बारा कुंजलता। साथ में लालापुर थाना प्रभारी अनुभव सिंह के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर एसीपी ने दिए आवश्यक निर्देश।