बेलछी: सकसोहरा में बारिश से बाजार जलमग्न, कई दुकानों में घुसा पानी
Belchhi, Patna | Sep 16, 2025 बेलछी प्रखंड के सकसोहरा बाजार में मंगलवार को दोपहर 12 बजे काफी देर तक हुई बारिश के पानी से सड़क पर यातायात व्यवस्था बाधित रहा बल्कि बाजार स्थित दुकानों में पानी प्रवेश कर गया और पानी घुटने भर तक आ गया। घुटने भर पानी से बाजार करने आए लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यह पहली बार बाजार में जलजमाव की स्थिति नहीं है बल्कि हर बार बारिश के पानी से इस