रामगढ़: उरीमारी पसरिया में विधायक रोशन लाल चौधरी ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेले का उद्घाटन किया
उरीमारी पसरिया में मुख्यातिथि विधायक रोशन लाल चौधरी ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेले का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया गया,कहा जितिया व्रत एक अद्भुत पर्व है, जो मातृत्व के अटूट प्रेम और संतान के उज्जवल भविष्य की कामना का सजीव प्रतीक है,इस पावन अवसर पर समस्त माताओं और बहनों को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं एवं जोहार।