फ़िरोज़ाबाद के थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने बरी चौराहे के पास ललित उर्फ़ छोटू निवासी मठ वाली गली आशफाबाद नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो आरोपी नावालिंक लड़की भागने के मामले का वांछित आरोपी है। पुलिस ने आरोपी को सुसंगत धाराओं में अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।