रामगढ़ उपखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता से बुधवार को दोपहर एक बजे हड़कंप मच गया। अलावड़ा-माणकी रोड पर गुजरपुर मोड़ के पास सड़क किनारे बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां और मेडिकल वेस्ट मिलने की सूचना मिलते ही विभाग हरकत में आ गया। सीएमएचओ के निर्देश पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित राठौड़ तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।