भोगनीपुर: पिपरी व करियापुर गांव के निकट बालू डंपों का एडीएम ने किया निरीक्षण
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के पिपरी व करियापुर गांव के निकट बालू डंपो का गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे एडीएम अमित कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डंप की नाप जोख की गई। भोगनीपुर एसडीएम देवेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।