नरसिंहगढ़: संवासी गांव में बिजली बिल बकाया होने पर अंधेरे में डूबा गांव ट्रांसफार्मर गायब, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित <nis:link nis:type=tag nis:id=जनसमस्या nis:value=जनसमस्या nis:enabled=true nis:link/>
नरसिंहगढ़ क्षेत्र के संवासी गांव में पिछले कई माह से जले हुए ट्रांसफार्मर बिजली विभाग उतार कर ले गया जिसे आज तक नहीं बदला ।ग्रामीणों ने शुक्रवार को शाम 5 बजे बताया कि बकाया बिजली बिल होने पर ट्रांसफर ले गए।कई बिल जमा होने के बाद भी पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ है बच्चों के बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित हो रही है साथ ही पीने का पानी नहीं मिल रहा।