सांगोद: सांगोद थाना परिसर पर वृत क्षेत्र की जनसुनवाई का आयोजन, प्राप्त परिवादों का मौके पर किया गया निस्तारण
Sangod, Kota | Oct 30, 2025 सांगोद. थाना परिसर पर जनसुनवाई का आयोजन कोटा ग्रामीण पुलिस एसपी सुजीत शंकर की अध्यक्षता में किया गया। जनसुनवाई में वृत क्षेत्र के परिवादों ने उपस्थित होकर एसपी के सामने अपनी समस्याएं रखी और मौके पर ही सुनवाई कर निस्तारण किया गया। सांगोद वृताधिकारी बाबूलाल रैगर ने गुरुवार को दोपहर 2बजे जानकारी देते हुए बताया कि कोटा ग्रामीण पुलिस एसपी सुजीत शंकर की अनोखी पहल।