डेरापुर: खम्हैला गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया
मंगलपुर थाना क्षेत्र के खम्हैला गांव में शनिवार रात 32 वर्षीय रोली उर्फ सुषमा तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार देर रात करीब 9 बजे रोली के पति मनीष ने पुलिस और मायके पक्ष को सूचना दी कि रोली ने कमरे में दीवार की खूंटी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।सूचना पाकर मृतका के मायके पक्ष ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है।