सारंगपुर: सारंगपुर से बिजासन धाम तक निकली चुनरी यात्रा, राज्य मंत्री सपरिवार शामिल हुए
सारंगपुर में शीतला माता मंदिर से मां बिजासन बिजासन धाम तक चुनरी यात्रा निकाली और मां बिजासन को अर्पित की रविवार को करीब 4:00 बजे माता के धाम पहुंची यात्रा जहां राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने माता की पूजा आरती की बैंड बाजा के साथ जयकार लगाते हुए हाथों में धर्म ध्वज लेकर राज्य मंत्री सा परिवार चुनरी यात्रा में शामिल हुए।