झांसी: झांसी सीएमओ कार्यालय के सभा कक्ष में PCP-NDT बैठक सम्पन्न, अल्ट्रासाउंड केन्द्रों पर सख्ती के निर्देश दिए गए
Jhansi, Jhansi | Nov 29, 2025 झांसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ कार्यालय के सभा कक्ष में शनिवार को पीसीपी-एनडीटी एक्ट से संबंधित जनपद स्तरीय समिति की बैठक हुई। सीएमओ डॉ. सुधाकर पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नवीन अल्ट्रासाउण्ड, नवीनीकरण, डॉक्टर लगाने/हटाने, तथा मशीन इन्स्टॉल/बेचने से संबंधित कुल 19 पत्रावलियों पर विचार किया गया।