तमनार: नवदुर्गा फ्यूल पावर लिमिटेड को लौटानी होगी सरकारी जमीन, फर्जी तरीके से अवैध कब्जे की पुष्टि हुई
Tamnar, Raigarh | Jun 22, 2025 मैनेजर ने कंपनी के बचाव में कलेक्टर ऑफिस फाइल होने की जो जानकारी दी है उसमें कितनी सच्चाई है यह तो आने वाला समय बताएगा, बहरहाल यह देखना होगा आदेश के 15 दिन के अंदर कंपनी कोटवारी जमीन सरकार को वापस करती है या नही।