बेलहर: छोटकी बसार जंगल में पुलिस ने शराब की छह भट्ठियाँ ध्वस्त कीं, भट्ठी संचालक फरार
Belhar, Banka | Sep 29, 2025 थाना क्षेत्र के छोटकी बाजार जंगल में पुलिस ने सोमवार की सुबह 5 बजे गुप्त सूचना पर छापेमारी कर शराब की छह भठ्ठियों को ध्वस्त कर दिया। जबकि पुलिस आने की बहन लगते ही भट्ठी संचालक फरार हो गए। पुलिस पदाधिकारी ने बताया की शराब की छह भठ्ठियों को ध्वस्त किया गया है। इस दौरान 2 हजार लीटर जावा महुआ और शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट कर दिया गया। भट्ठी संचालकों की गिरफ्त