समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित हॉस्टल में एक छात्र की संदिग्ध मौत
समस्तीपुर नगर थानाक्षेत्र के प्रोफेसर कालोनी मुहल्ला स्थित एक हॉस्टल में एक छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. सोमवार सुबह पंखे में लटका शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान 14 वर्षीय प्रशांत कुमार के रूप में हुई है, जो वारिसनगर थानाक्षेत्र के कुसैया गांव के रहने वाले थे. मृतक छात्र के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है.