मुज़फ्फरनगर: नगर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गोकशी गिरोह के दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया, एक मुठभेड़ में घायल, दूसरा गिरफ्तार
नगर कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच काली नदी पुल के पास मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश जुनैद आलम पुत्र लियाकत घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला। पुलिस ने घेराबंदी कर फरार बदमाश के भाई मुन्ना उर्फ मुस्लिम पुत्र लियाकत को गिरफ्तार कर लिया। दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं जो लंबे समय से गोकशी जैसी घटनाओं में लिप्त है।