जालौर: जालौर में राजकीय जिला अस्पताल में जगह-जगह झूलते दिखे बिजली के तार
Jalor, Jalor | Oct 9, 2025 जालौर गुरुवार को सवेरे 9:00 बजे के करीब जालौर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जिला अस्पताल में अस्पताल परिसर में जगह-जगह झूलते बिजली के तार नजर आए, राजकीय जिला अस्पताल में पूर्व में भी शॉर्ट सर्किट से एक बार आग लगने का घटनाक्रम घटित हुआथा, जिला अस्पताल में कहीं पर पैनल बॉक्स लटक रहे हैं तो कई जगह पर बिजली के तार पर टैपिंग भी सही तरीके से नहीं की हुई है इस बारे मे