जबलपुर: नर्मदा किनारे जिलहरी घाट के पास डेरी से गंदगी, निगम प्रशासन मौन, क्षेत्रीय लोग परेशान
जबलपुर के नर्मदा किनारे बसा जिलहरी घाट और गौरीघाट के पास लंबे समय से अवैध डेरी संचालित किए जाने से क्षेत्रीयजन परेशान है।वही गुरुवार की सुबह 8 बजे जब पब्लिक एप की टीम मौके पर पहुचीं तो देखा की जिलहरी घाट जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे डेरी बनी हुई थीं।वही पशुओं का गोबर सड़क किनारे डंप किया जा रहा था।मामले में निगम कमिश्नर का कहना है जांच के बाद कार्रवाई होगीं।